
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्वाड देशों की बढ़ती भूमिका पर रूस की चिंता को भारत ने खारिज कर दिया है. क्वाडिलेट्रेल सिक्योरिटी डायलॉग यानी क्वाड देशों की भूमिका को लेकर रूस ने कहा था कि इसके जरिये पश्चिमी देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शीत युद्ध को फिर से बहाल करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. लेकिन भारत ने दो टूक कहा है कि कोई दूसरा देश यह तय नहीं करेगा कि भारत किस के साथ दोस्ती करे या किस के साथ नहीं.