Cassidy Hutchinson, a former senior advisor to White House chief of staff Mark Meadows, made international headlines when she testified before the House Select Committee to Investigate the January 6 Attack. In her first TV interview, Hutchinson told Tracy Smith on "CBS New Sunday Morning" it was unsafe for her to return home after speaking out.
Addressing a joint session of Parliament, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy offered repeated thanks to Canada for its continued support for his country as it continues to defend itself from Russia's invasion. In his introductory remarks, Prime Minister Justin Trudeau announced Canada will be making a $650 million "multi-year commitment" for further Ukraine aid.
दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान की सफलता पर लोकसभा में बोल रहे थे. इसी दौरान वह लोकतंत्र के मंदिर में वह आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने लगे. उन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. विपक्ष की तरफ से हंगामा हुआ तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए. उन्होंने कहा कि यदि सांसद की टिप्पणी से विपक्ष आहत हुआ है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. हालांकि बीजेपी ने उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं विपक्ष लगातार बिधूड़ी पर हमला बोल रहा है.
अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अर्जी दी है कि उसे गैंगस्टर या आतंकी ना कहा जाए. अर्जी में कहा गया है कि उसके ऊपर कोई भी केस अभी तक साबित नहीं हुआ है और स्टूडेंट यूनियन के वक्त से वह जेल में है तो ऐसे में उसको गैंगस्टर या आतंकी कहना गलत होगा. हालांकि सरकार या पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. सरकारी वकील ने 25 सितंबर तक का वक्त मांगा है.