शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज के ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. NDPC कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं दिया है. इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल कमिटी का गठन किया गया था. इस कमिटी ने अपने वर्डिक्ट में बताया है कि आर्यन के खिलाफ इस मामले में सबूतों की कमी के चलते उनका नाम इस चार्जशीट में नहीं दिया गया है. उनके अलावा 5 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.
एनसीबी ऑफिसर संजय कुमार सिंह के स्टेटमेंट के मुताबिक, आर्यन खान को क्लीनचिट इसलिए मिली है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया है. आर्यन खान पिछले साल अक्टूबर के महीने में गिरफ्तार हुए थे.
फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई. क्रूज ड्रग्स केस की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है. NCB को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. चार्जशीट की कॉपी में भी इस बात का जिक्र है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ. 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में 14 को आरोपी बनाया गया है जबकि 6 लोगों के नाम चार्जशीट में नहीं है. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी की थी. ड्रग्स के आरोप में आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक को छोड़ सभी बारी-बारी से जमानत पर बाहर आ गए. आर्यन खान को 3 हफ्ते से ज्यादा जेल में रहना पड़ा. इस पर देखें एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह से खास बातचीत.
शाहरुख खान के 'मन्नत' में आज डबल सेलिब्रेशन का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. वहीं, छोटे बेटे नौ साल के हो गए हैं और वह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
2 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था. कस्टडी में रहने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था. इस दौरान उनकी जमानत की अर्जी भी कोर्ट ने खारिज की. आर्यन खान और उनके परिवार के लिए यह समय बेहद मुश्किल था. हम बता रहे हैं कि लगभग महीनेभर चले इस मामले में क्या-क्या मोड़ आए थे.
दीपिका पादुकोण ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रणवीर, दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब रणवीर को अपनी ट्रॉफी बताती हैं. दीपिका वीडियो में ग्रीन पोलका डॉट आउटफिट में स्टनिंग लग रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देखने के बाद लोग क्यूट, वाह, फनी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
धाकड़ के फ्लॉप बिजनेस को देखते हुए रिलीज के दो दिन बाद ही इसे सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स से हटा दिया गया था. 100 करोड़ के करीब बजट में इसे बनाया गया था. कंगना रनौत की धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर तो नहीं चली. लेकिन ये क्या कंगना की फिल्म को लेकर तो और भी श्यापे हो गए हैं. इसके ओटीटी, सेटेलाइट राइट्स नहीं बिक रहे हैं.
आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज हो गई है. अनेक का बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी में असमी एक्ट्रेस Andrea Kevichüsa नजर आएंगी. नॉर्थ एक्ट्रेस की कास्टिंग और नॉर्थ इंडिया बेस्ड सब्जेक्ट से वहां के ऑडियंस के बीच मूवी को लेकर बज बना हुआ है. देखना होगा फिल्म पिटती है या दमदार कमाई करती है. मूवी का बिजनेस सरप्राइजिंग रहने वाला है.
इस फ्राइडे सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं. पहली कंगना रनौत की धाकड़ और दूसरी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2. बॉलीवुड क्वीन कंगना की फिल्म धाकड़ से फैंस को ज्यादा उम्मीदें थीं. वहीं भूल भुलैया 2 को लेकर लोगों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा था. पर फिल्म रिलीज के बाद दोनों ही फिल्मों के साथ उल्टा सीन देखने को मिला.
करण जौहर के 50वें बर्थडे की पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. ऐसे में हमने ध्यान दिया कि यह पार्टी बॉलीवुड के कई एक्स कपल्स में भरी हुई है. इस पार्टी में करीना कपूर खान और शाहिद कपूर अपने पार्टनर्स के साथ पहुंचे थे. इन दोनों के अलावा भी कई सेलेब्स थे, जिनका सामना इस पार्टी में अपने एक्स से जरूर हुआ होगा. आइए डालते हैं पार्टी में पहुंचे सेलेब्रिटी एक्सेक्स की फोटोज पर एक नजर.
करण जौहर की पार्टी के बाहर से करीना और सैफ एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना जैसे ही पार्टी में एंट्री करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हैं तो हाई हील्स पहनने की वजह से वो एक दम से लड़खड़ाने लगती हैं. हाई हील्स पहनने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
बॉलीवुड के सबसे फेमस प्रोड्यूसर करण जौहर, 50 साल के हो गए हैं. इस बात पर विश्वास करना उनके फैंस के लिए जितना मुश्किल है, उतना ही करण खुद भी हैरान हैं. लेकिन हैं ना ऐज बस एक नंबर है. तभी तो अपने 50वें जन्मदिन पर करण ने जमकर पार्टी की. उनके साथ उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तों की मस्ती भी देखने लायक थी.
दीपिका ने अब कान्स रेड कारपेट पर ब्लैक एंड गोल्डन शिमरी बॉडीकॉन गाउन में जलवा बिखेरा. दीपिका इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में भी शामिल हैं. एक्ट्रेस फिल्म Elvis की स्क्रीनिंग के लिए इस गाउन में रेड कारपेट पर उतरीं. इस लुक में दीपिका को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया.