
'...और मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हूं', कमला हैरिस ने शेयर किया वीडियो, ट्रंप पर साधा निशाना
AajTak
कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन जीतने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया. कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1976 डेलिगेट्स से अधिक का समर्थन मिल चुका है. उन्होंने बाइडेन के रेस से पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही पार्टी का समर्थन जुटा लिया.
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी आमने-सामने हैं. डेमोक्रेटिक की तरफ से जो बाइडेन के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब कमला हैरिस इस पद की दौड़ में शामिल हो गई हैं. इसको लेकर उन्होंने गुरुवार को एक्स पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ कमला हैरिस ने लिखा, 'मैं कमला हैरिस हूं और मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही हूं.'
दरअसल, बाइडेन के चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने के बाद कमला हैरिस की उम्मीदवारी पहले से ही तय मानी जा रही थी. बाइडेन ने भी उनके नाम पर समर्थन दिया था. वहीं कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन जीतने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया. कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1976 डेलिगेट्स से अधिक का समर्थन मिल चुका है. उन्होंने बाइडेन के रेस से पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही पार्टी का समर्थन जुटा लिया.
अब कमल हैरिस ने एक्स पर अपना चुनावी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और अमेरिका के लोगों से अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए वादे किए और लोगों से कमला हैरिस को समर्थन करने की अपील की गई है. वीडियो में कहा गया, 'इस चुनाव में हम सभी के सामने एक सवाल है. हम किस तरह के देश में रहना चाहते हैं? कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि हमें अराजकता, भय और नफरत का देश होना चाहिए. लेकिन हम, हम कुछ अलग चुनते हैं. हम स्वतंत्रता चुनते हैं."
वीडियो में आगे कहा गया, "न केवल जीवन जीने की स्वतंत्रता, बल्कि आगे बढ़ने की स्वतंत्रता. बंदूक हिंसा से सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता. अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता. हम एक ऐसा भविष्य चुनते हैं जहां कोई भी बच्चा गरीबी में न रहे. जहां हम सभी स्वास्थ्य सेवा का खर्च उठा सकें. जहां कोई भी कानून से ऊपर न हो. हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं और हम इसके लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. क्योंकि जब हम लड़ते हैं, तो हम जीतते हैं. इसलिए हमसे जुड़ें. KamalaHarris.com पर जाएं और काम पर लग जाएं.'
हैरिस ने वकालत से करियर शुरू किया
वह 2003 में सैन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं. 2010 में वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं. 2017 में हैरिस कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर चुनी गईं. कमला ने 2014 में जब अपने साथी वकील डगलस एम्पहॉफ से विवाह किया तो वह भारतीय, अफ्रीकी और अमेरिकी परंपरा के साथ साथ यहूदी परंपरा से भी जुड़ गईं. उन्होंने अल्मेडा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (DA) कार्यालय से अपना लॉ करियर शुरू किया और सैन फ्रांसिस्को डीए कार्यालय में भर्ती हुईं. वह 2003 में सैन फ्रांसिस्को की सिटी अटॉर्नी बनीं.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.

पुतिन ने यूरोप पर अपनी नजर रखी है क्योंकि उन्हें डर है कि यूरोप शांति वार्ता को बिगाड़ सकता है. यूरोप लगातार रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के संकेत दे रहा है, जिस पर पुतिन ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर यूरोप युद्ध में शामिल हुआ तो उसे रूस से ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिससे यूरोप में शांति की बात करने वाला कोई बच नहीं पाएगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह दौरा भारत और रूस के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है जो दशकों पुराना है. यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों का रिश्ता अडिग रहा है. पुतिन का यह दौरा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा जिसमें रक्षा, कृषि, पेट्रोलियम और तकनीकी क्षेत्रों में समझौते शामिल होंगे.








