शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज के ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है. NDPC कोर्ट में एनसीबी ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं दिया है. इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल कमिटी का गठन किया गया था. इस कमिटी ने अपने वर्डिक्ट में बताया है कि आर्यन के खिलाफ इस मामले में सबूतों की कमी के चलते उनका नाम इस चार्जशीट में नहीं दिया गया है. उनके अलावा 5 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.
एनसीबी ऑफिसर संजय कुमार सिंह के स्टेटमेंट के मुताबिक, आर्यन खान को क्लीनचिट इसलिए मिली है, क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं पाया गया है. आर्यन खान पिछले साल अक्टूबर के महीने में गिरफ्तार हुए थे.
फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई. क्रूज ड्रग्स केस की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है. NCB को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. चार्जशीट की कॉपी में भी इस बात का जिक्र है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ. 6 हजार पन्नों की चार्जशीट में 14 को आरोपी बनाया गया है जबकि 6 लोगों के नाम चार्जशीट में नहीं है. एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी की थी. ड्रग्स के आरोप में आर्यन खान समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन एक को छोड़ सभी बारी-बारी से जमानत पर बाहर आ गए. आर्यन खान को 3 हफ्ते से ज्यादा जेल में रहना पड़ा. इस पर देखें एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह से खास बातचीत.