
WTC फाइनल ड्रॉ होने से टीम इंडिया को होगा नुकसान, फायदे में न्यूजीलैंड
AajTak
WTC फाइनल के चार दिन हो चुके हैं. इसमें से पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया. जबकि दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल को तय समय से पहले रोकना पड़ा. अब तक सिर्फ तीसरे दिन का खेल ही पूरा हो पाया है. चार दिन के खेल में सिर्फ 141.1 ओवर में फेंके गए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया था. पिछले दो वर्षों से जारी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस खिताबी मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन साउथैम्पटन के मौसम ने फाइनल के मजे को किरकिरा कर दिया. WTC फाइनल के चार दिन हो चुके हैं. इसमें से पहले और चौथे दिन का खेल पूरी तरह से धुल गया. जबकि दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल को तय समय से पहले रोकना पड़ा. अब तक सिर्फ तीसरे दिन का खेल ही पूरा हो पाया है. चार दिन के खेल में सिर्फ 141.1 ओवर फेंके गए हैं. मैच में अब तक एक टीम की पारी ही पूरी हो पाई है. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. वह टीम इंडिया से 116 रन पीछे है. ये मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है. और ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.More Related News

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












