
WTC फाइनल: जडेजा ने निकाला अपने ही गेंदबाजों का दम, खेली शानदार पारी, Video
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया साउथैम्पटन में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खेल रही है. भारतीय टीम इस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इस अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना दम दिखाया. अभ्यास मैच का तीसरा दिन जडेजा के नाम रहा. उन्होंने 74 गेंदों पर 54 रन बनाए. जडेजा ने इस दौरान शानदार शॉट लगाए. उनकी इस पारी का वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में जडेजा ईशांत शर्मा की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाते नजर आ रहे हैं. .@imjadeja gets to his half-century (54* off 76) as play on Day 3 of the intra-squad match simulation comes to end.@mdsirajofficial is amongst wickets with figures of 2/22.#TeamIndia pic.twitter.com/3tIBTGsD3LMore Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












