
WC2023: रोहित शर्मा का तेज स्टार्ट, विराट कोहली की कंसिस्टेंसी, बॉलर्स का परफेक्ट कॉम्बिनेशन... बन रहा जीत की गारंटी
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय टीम ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम मौजूदा पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एकदम से भारतीय टीम वर्ल्ड कप में इस तरह फॉर्म में आई और सभी देशों को बुरी तरह हराने लगी है? आइए समझते हैं भारतीय टीम के अब तक के वर्ल्ड कप सफर को...
Team India, ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. मेजबान भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना दमदार खेल दिखाया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 5 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की है.
मौजूदा पॉइंट्स टेबल (25 अक्टूबर तक) में भारतीय टीम 10 अंक के साथ टॉप पर काबिज है. उसका नेट रनरेट भी +1.353 सॉलिड है. अपने अब तक के वर्ल्ड कप अभियान में भारतीय टीम ने 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी स्टार टीमों के शिकस्त दी है.
इसी बीच अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी करारी शिकस्त देकर नेट रनरेट सुधारा है. अब भारतीय टीम के बाकी मुकाबले इंग्लैंड (29 अक्टूबर), श्रीलंका (2 नवंबर), साउथ अफ्रीका (5 नवंबर) और नीदरलैंड्स (12 नवंबर) से होने हैं.
अब यहां फैन्स के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एकदम से भारतीय टीम वर्ल्ड कप में इस तरह फॉर्म में आई और सभी देशों को बुरी तरह हराने लगी है? आइए समझते हैं भारतीय टीम के अब तक के वर्ल्ड कप सफर को...
एक यूनिट की तरह खेल रही है भारतीय टीम
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तान समेत कुछ टीमों के अंदर खिलाड़ियों और स्टाफ में आपसी टकराव की खबरें आई हैं. मगर भारतीय टीम में ऐसे किसी विवाद की झलक तक नहीं दिख रही. यानी ऐसा कोई विवाद टीम से अभी कोसों दूर है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की गले मिलने वाली तस्वीरें काफी चर्चा में रही हैं. ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत भाईचारे से भरा है. टीम में अनुभव और फ्रेशनेस का अच्छा संतुलन बना गया है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











