
Virat Kohli vs Australia: विराट कोहली के पीछे पड़ गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज... बता रहे आउट करने के अलग-अलग प्लान
AajTak
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
Virat Kohli, India Vs Australia Test Series: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है. यही एक बात है, जो कंगारू टीम को काफी परेशान भी कर रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले इयान हीली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर धांसू है कोहली का रिकॉर्ड
हीली चाहते हैं कि विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके गेंदबाज हर तरीका अपनाएं, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके 'शरीर पर निशाना बनाना' शामिल है. कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक और 11 फिफ्टी लगाई हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बनाया था. कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.
कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क की तिकड़ी को दी सलाह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












