
Virat Kohli T20 World Cup 2022: अब तो हद हो गई, विराट कोहली हुए आगबबूला, प्रैक्टिस भी नहीं करने दे रहे फैन्स! VIDEO
AajTak
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. यह मैच दिवाली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है. इसी दौरान फैन्स शोर मचाने लगे, जिससे विराट कोहली परेशान होकर गुस्सा गए. उन्होंने फैन्स को वॉर्निंग तक दे दी...
Virat Kohli T20 World Cup 2022: खेल जगत और फिल्मी दुनिया, फैन्स हमेशा अपने स्टार्स के दिवाने होते हैं. ऐसा ही कुछ जलवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का है. वह कहीं भी दिखते हैं, तो फैन्स उन्हें घेर ही लेते हैं. फोटो, सेल्फी और वीडियो बनाना, ये सब तो चलता ही रहता है, मगर इस बार तो हद ही हो गई.
मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस कर रहे विराट कोहली को फैन्स ने काफी परेशान कर दिया. नेट प्रैक्टिस के दौरान फैन्स पहुंच गए और लगातार तेजी से बातें करने लगे और कोहली को पुकारने लगे. इन सभी चीजों से कोहली को काफी परेशानी हुई और वह गुस्से में आगबबूला हो गए.
फैन्स की बातों से प्रैक्टिस कर रहे कोहली परेशान
हालांकि, विराट कोहली ने अपना आपा नहीं खोया और फैन्स से कहा कि वह आवाज ना करें. इससे उन्हें परेशानी हो रही है. इस पर फैन्स भी मान गए और उन्होंने कह दिया कि आप जब रिलेक्स मूड में रहेंगे, तब परेशान करेंगे.
यानी यह बात तो पक्की थी कि फैन्स कोहली से नाराज नहीं हुए और वह समझ गए कि कोहली को परेशानी हो रही है. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
'किंग तो एक ही है ना, इसलिए बोलेंगे'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











