
Umran Malik T20 World Cup 2022: जानिए जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक को लेने के 3 फायदे... वर्ल्ड कप में मचा देंगे गदर
AajTak
भारतीय टीम दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान बाद में किया जाएगा. बुमराह की जगह पाने के लिए 4 स्टार गेंदबाज दावेदार हैं...
Umran Malik T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू कर दिया है. टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं.
हालांकि बीसीसीआई ने अब तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. इस रेस में अनुभवी मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और उमरान मलिक बने हुए हैं. पूरी संभावना है कि स्टैंडबाय में शामिल शमी को मौका दिया जा सकता है.
यदि उमरान मलिक को मौका दिया जाता है, तो भारतीय टीम को तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में उमरान एक स्टार प्लेयर बनकर सामने आ सकते हैं. मगर बात वही है कि बीसीसीआई को उन पर दांव खेलना होगा. फैन्स भी यह बात जानना चाहते होंगे कि यदि उमरान को टीम में लिया जाता है, तो कौन से तीन बड़े फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन्हीं फायदों को...
टीम इंडिया के पास ऐसा कोई एक्स्ट्रा पेस बॉलर नहीं है
इस बार IPL 2022 सीजन में सबसे तेज फेंकी गईं टॉप-5 बॉल में से तीन उमरान मलिक की थीं. उन्होंने 157 kmph, 155.6 kmph और 154.8 kmph की रफ्तार से यह गेंदें डाली थीं. यह क्षमता दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह में भी नहीं है.
सिराज और उमेश यादव के पास एक्यूरेसी भले ही हो, लेकिन गति नहीं है. मगर उमरान आपको यह दोनों चीजें देने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अपने बॉलिंग अटैक में वैरायटी रखनी चाहिए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












