
Team India New Jersey: खत्म हुआ इंतजार, T20 WC में नए अवतार में दिखेगी Team India, इस दिन लॉन्च होगी जर्सी
AajTak
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नई जर्सी पहने हुए दिखेगी. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि जल्द ही टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की जाएगी.
Team India New Jersey: यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं. कई देशों की टीम वहां पर पहुंच चुकी है, भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी पहले ही आईपीएल की वजह से वहां पर हैं. लेकिन अब टीम इंडिया से जुड़ा एक शानदार अपडेट आया है, जो फैंस को पसंद आएगा. विराट कोहली की टीम इस बार वर्ल्ड कप में नई जर्सी पहने हुई दिखाई देगी. The moment we've all been waiting for! Join us for the big reveal on 13th October only on @mpl_sport. 🇮🇳 Are you excited? 🥳 pic.twitter.com/j4jqXHvnQU

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











