
T20 World Cup 2022: धनश्री वर्मा भी पहुंचीं ऑस्ट्रेलिया, इंस्टाग्राम पोस्ट से उर्वशी रौतेला को कर दिया ट्रोल
AajTak
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. धनश्री ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को ट्रोल किया है. बता दें कि उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं. यहां भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है...
T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. मगर इस टूर्नामेंट और महामुकाबले की चर्चा जितनी हो रही है, उससे कहीं ज्यादा इसे देखने आ रहे सेलेब्रेटी और प्लेयर्स की फैमिली की हो रही है.
भारतीय टीम अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी. इसके कुछ दिन बाद ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया पहुंची. तभी से फैन्स ट्रोल कर रहे हैं कि उर्वशी भारतीय स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत के पीछे-पीछे पहुंच गई हैं.
धनश्री ने इस तरह किया उर्वशी को ट्रोल
मगर अब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी उर्वशी को ट्रोल कर दिया है. दरअसल, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं.
ठीक उसी अंदाज में बैठकर धनश्री ने भी फोटो शेयर की और कैप्शन में भी लगभग वही लिखा, जो उर्वशी ने लिखा था. ऐसे में फैन्स तो हर चीज समझ जाते हैं और यह फोटो भी वायरल हो गया है. फैन्स ने भी उर्वशी पर तंज सकते हुए कहा कि ऐसा हम पहले भी देख चुके हैं.
उर्वशी के वीडियो से मामला शुरू हुआ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











