
Sri Lanka vs Australia Series: लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए श्रीलंका की नई रणनीति
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 मैच 7 जून को कोलंबो में होगा...
Sri Lanka vs Australia Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर पहुंच गई है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले ही श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक नई रणनीति अपनाई है.
श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के लिए पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मलिंगा को श्रीलंका क्रिकेट टीम का बॉलिंग स्ट्रेटजी कोच नियुक्त किया गया है.
SLC ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका के पूर्व फास्ट बॉलिंग लीजेंड और पूर्व वनडे-टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा को बॉलिंग स्ट्रेटजी कोच नियुक्त किया गया है. इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं. मलिंगा को यह जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए सौंपी गई है.
श्रीलंका को मलिंगा के अनुभव का फायदा मिलेगा
अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए मलिंगा के अनुभव का टीम के गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. गेंदबाजों को टेक्निकल और रणनीतिक तौर पर काफी सपोर्ट मिलेगा. इसका फायदा ऑन-फील्ड रणनीति बनाने में भी होगा. SLC को विश्वास है कि मलिंगा का अनुभव और डेथ-बॉलिंग विशेषज्ञता, खासकर टी20 फॉर्मेट में, टीम को काफी मदद देगी. मलिंगा ने यही भूमिका तब भी निभाई थी, जब श्रीलंका टीम इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











