
RR vs GT Playing XI, IPL 2025: प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, शुभमन गिल को रोकना मुश्किल
AajTak
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में सोमवार को गुजरात टाइटन्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होना है. शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की नजरें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी.
IPL 2025, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मैच में सोमवार को गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटन्स की नजरें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर होंगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
गुजरात टाइटन्स इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. उन्होंने अब तक आठ मुकाबलों में से छह जीते हैं और केवल दो बार हार का सामना किया है. अब प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए उन्हें महज दो और जीत की जरूरत है. गुजरात की टीम इस समय हर विभाग में मजबूत दिखाई दे रही है, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. 9 में से 7 मुकाबले हारने के बाद वे प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुके हैं. टीम को अब अपने बचे हुए मैचों में सम्मान बचाने के लिए खेलना है. यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नीतीश राणा ने बीच-बीच में अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन टीम को मैच जिताने वाला प्रदर्शन नहीं मिल पाया.
गेंदबाजी विभाग में भी निरंतरता की कमी रही है, जिससे राजस्थान को बार-बार नाजुक क्षणों में हार झेलनी पड़ी. संजू सैमसन की गैरहाजिरी ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और अब युवा रियान पराग के कंधों पर जिम्मेदारी है. राजस्थान की टीम इस मैच में स्पिनर कुमार कार्तिकेय को मौका दे सकता है.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसारंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











