
Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा का 'स्विच ऑफ', विराट कोहली कप्तान होते तो भारत नहीं हारता हैदराबाद टेस्ट, अंग्रेज क्रिकेटर ने उड़ाई खिल्ली
AajTak
Virat- Kohli, Rohit Sharma vs Englan Test Series: अगर विराट कोहली भारतीय टीम के हैदराबाद में कप्तान होते, वहीं रोहित शर्मा का मैच में स्विच ऑफ नजर आया. यह बयान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दिया है.
Michael Vaughan on Rohit Sharma, Virat Kohli Captaincy: हैदराबाद में भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत जीता-जिताया मैच हार गया. जबकि पहली पारी में टीम इंडिया ने शानदार बढ़त ली थी.
इंग्लैंड टीम की 28 रनों की जीत पर अब इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. वहीं भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व अंग्रेज कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के मैदान में एटीट्यूड की खिल्ली उड़ाकर रख दी.
वॉन ने भारत की हैदराबाद में हार पर कहा, 'अगर विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान होते तो भारत इंग्लैंड से हैदराबाद टेस्ट नहीं हारता. उनका मानना है कि रोहित शर्मा खेल के दौरान पूरी तरह से 'स्विच ऑफ हो गए.'
पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने के बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में दिख रही थी. कोहली इस मैच में व्यक्तिगत वजह से नहीं खेल रहे थे. हैदराबाद में स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद भारत को 28 रनों की की चौंकाने वाली हार मिली.
इससे इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई. हैदराबाद में भारत की पहली टेस्ट हार थी. कोहली शुरुआती गेम में नहीं खेल पाए और विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे.
कोहली ने 2022 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान काफी अच्छे प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके दौरान टीम ने विश्व नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग हासिल की थी. क्लिक करें: भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की फुल कवरेज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












