
Rohit Sharma: कम हुई टीम इंडिया की टेंशन, रंग में लौटे रोहित शर्मा, अब विराट कोहली की बारी
AajTak
कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर रन बनाए. सिर्फ 111 रनों की पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित ने ही 76 रन बना दिए और फॉर्म में आने के संकेत दिए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. लगातार यह चर्चा हो रही है कि विराट कोहली क्या प्लेइंग-11 में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं. विराट कोहली की फॉर्म से इतर एक चिंता का विषय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भी थी, लेकिन अब वह चिंता का विषय खत्म हो गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. सिर्फ 111 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के धमाल के दमपर 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 7 चौके, 5 छक्के जमाए.
रंग में लौटे हिटमैन शर्मा
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी थी. मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह आईपीएल बेकार गया, खुद कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकले. आईपीएल 2022 में रोहिथ शर्मा ने सिर्फ 14 मैच में 268 रन बनाए थे, जिसमें एक भी फिफ्टी शामिल नहीं थी.
इसी दौरान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े हुए थे और टीम इंडिया में प्रदर्शन को लेकर भी चिंताएं थीं. क्योंकि भारत इस वक्त टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटा है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए खुशखबरी साबित हुआ है.
वनडे में 250 छक्के भी पूरे किए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












