
Ricky Ponting on Virat Kohli: विराट कोहली खुद को झांसा दे रहे ...' खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. IPL 2022 सीजन में कोहली तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 341 रन बनाए...
Ricky Ponting on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. कोहली ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन खेला था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले कोहली का यह आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था. वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई.
कई दिग्गजों ने माना कि कोहली थके हुए से लग रहे हैं. उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर चले जाना चाहिए. फिर फ्रेश होकर लौटना चाहिए. इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी शामिल है. उन्होंने तो यह तक कह दिया को कोहली खुद को झांसा दे रहे हैं.
अफ्रीका सीरीज से कोहली को मिला आराम
दिग्गजों की बात पर शायद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने भी गौर किया है. यही वजह रही कि बोर्ड ने विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि विराट कोहली एक जुलाई से इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे.
'कोहली को सुधार के लिए रास्ता निकालना चाहिए'
पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा, 'हर प्लेयर के करियर में एक बार इस तरह की चीजें (खराब फॉर्म) जरूर आती हैं. विराट पिछले 10 या 12 सालों से क्रिकेट खेल रहे और उन्होंने इतना बुरा दौर पहले कभी नहीं देखा, लेकिन आईपीएल में उन्हें देखकर हर तरफ यही बातें होने लगी कि कोहली थके हुए हैं. मुझे लगता है कि कोहली को इस पर सोचना चाहिए और सुधार के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए. चाहे वह टेक्निकल हो या मानसिक.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











