
Ravindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test: सीरीज के पहले ही दिन बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, जडेजा पर लगाए गंभीर आरोप
AajTak
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल पांच विकेट चटकाए. देखा जाए तो टेस्ट मैच का शुरुआती दिन विवाद भरा भी रहा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रवींद्र जडेजा पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा दिया. ऑसट्रेलियाई मीडिया के इन आरोपों से टीम इंडिया काफी आहत है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही विवाद खड़ा हो गया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने जडेजा से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया है.
फॉक्स क्रिकेट ने कैप्शन में लिखा था, 'मजेदार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान सवालिया निशान खड़े करने वाला मामला सामने आया है, इसे लेकर डिबेट शुरू हो चुका है. इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कोई बाम जैसी चीज लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं.
"Interesting." A debate has erupted after vision of a questionable moment was spotted during the first innings of the first Test between Australia and India. #INDvAUS https://t.co/APu2CrP3hI
आईसीसी के नियम के अनुसार गेंदबाज या फील्डर्स की ओर से गेंद पर कुछ भी लगाना मना है और ऐसा करना बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में आएगा. वीडियो में रवींद्र जडेजा ऐसा कुछ करते हुए नहीं दिख रहे हैं. फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए Ointment (मरहम) लगया था. अगर जडेजा को बॉल टेम्परिंग करना रहता तो वह क्रीम को गेंद पर लगाते, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की है.
देखा जाए तो नागपुर टेस्ट मैच के जरिए फॉक्स क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. सबसे पहले तो उसने नागपुर के विकेट को अपमानजनक बताया था. फिर उस्मान ख्वाजा के खिलाफ गए डीआरएस के फैसले पर भी फॉक्स क्रिकेट ने सवाल उठाया था. इसके बाद उसने रवींद्र जडेजा को भी बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसाने की नाकामयाब कोशिश की है.
खैर जो भी हो, फॉक्स क्रिकेट के पोस्ट ने बॉल टेम्परिंग को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.'ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इसे लेकर कमेंट किया. टिम पेन ने लिखा, 'Interesting.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











