
Ravindra Jadeja CSK: रवींद्र जडेजा और सीएसके बीच ब्रेक-अप फाइनल? स्टार ऑलराउंडर ने फ्रेंचाइजी से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट हटाए
AajTak
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. जडेजा को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 बेहद निराशाजनक रहा था. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान भी बनाया था. लेकिन जडेजा कप्तानी में कमाल नहीं दिखा पाए थे जिसके बाद एमएस धोनी ने अंत के कुछ मैचों में फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. यही नहीं जडेजा चोटिल होने के चलते सीएसके के बाकी मैचों से बाहर भी हो गए थे.
अब ऐसा लगता है कि रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में वापस जाने के मूड में नहीं हैं. इस बात की पूरी संभावना बन गई है कि रवींद्र जडेजा अगले आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले ऑक्शन में उतरेंगे. जडेजा और सीएसके एक-दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले ही अनफॉलो कर चुके थे.
पिछले तीन साल के पोस्ट किए डिलीट
अब जडेजा ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पिछले तीन साल के सीएसके के सभी पोस्ट हटा दिए. इससे यह पता चलता है कि खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ता कुछ ज्यादा ही बिगड़ चुका है. रवींद्र जडेजा के एक करीबी सूत्र ने खेल वेबसाइट से कहा था, 'हां वह काफी परेशान और आहत हैं. कप्तानी के मुद्दे को और बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था. सब कुछ बहुत अचानक हुआ. जिस तरह से चीजें आकार लीं उससे कोई भी इंसान आहत होगा.'
16 करोड़ में रिटेन हुए थे जडेजा
2012 की नीलामी में सीएसके से जुड़ने के बाद जडेजा ने इस टीम के साथ कुल दस साल बिताए. इस सफर के दौरान जडेजा ने सीएसके के साथ दो आईपीएल खिताब जीते. साथ ही वह खुद को खेल के बेहतरीन ऑलराउंडर्स के रूप में स्थापित करने में सफल रहे. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 31 वर्षीय जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












