
Ravindra Jadeja All-rounder: ‘सर’ रवींद्र जडेजा हैं मौजूदा वक्त के बेस्ट ऑलराउंडर? मोहाली टेस्ट के बाद छिड़ी बड़ी बहस
AajTak
मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने जो कमाल दिखाया, उसके बाद एक बार फिर से नई बहस शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी, बॉलिंग में अपने खेल में पिछले कुछ वक्त में काफी सुधार किया है. खास बात यह है कि बतौर फील्डर भी उनका इम्पैक्ट काफी अधिक है.
भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा के खेल ने हर किसी का दिल जीत लिया. रवींद्र जडेजा ने पहले 175 रनों की नाबाद पारी खेली, उसके बाद बॉलिंग करते हुए मैच में 9 विकेट भी झटके. पिछले कुछ वक्त में रवींद्र जडेजा का खेल जिस तरह से बदला है, अब एक फिर दावा किया जाने लगा है कि मौजूदा वक्त में रवींद्र जडेजा ही बेस्ट ऑलराउंडर हैं. टेस्ट हो या फिर वनडे-टी20 रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले चार-पांच साल में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और अपने दम से मैच जिताने का काम किया है. मौजूदा वक्त में बेन स्टोक्स, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर हैं जो लगातार अपना परचम लहराया.रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड- (टेस्ट) (Ravindra Jadeja Test Records) • 58 टेस्ट, 85 पारी, 2370, 36.46 औसत, शतक 2, अर्धशतक 17 • 58 टेस्ट, 110 पारी, 241 विकेट, 24.28 औसत, 5 विकेट- 10 बार, 10 विकेट- 1 बार1 जनवरी, 2017 के बाद से रवींद्र जडेजा (पिछले 5 साल) • 33 टेस्ट, 63 पारी, 130 विकेट, 24.46 औसत • 33 टेस्ट, 47 पारी, 1522 रन, 46.16 औसत, 2 शतक • 42 वनडे, 26 पारी, 562 रन, 33.05 औसत • 42 वनडे, 42 पारी, 41 विकेट, 47.41 औसत • 19 टी-20, 17 पारी, 17 विकेट, 22.11 औसत • 19 टी-20, 12 पारी, 223 रन, 74.33 औसत 📖🪄♾️ @imjadeja!#INDvSL #WhistlePodu 🦁💛 📸 : @BCCI pic.twitter.com/NNcCmbJ312

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












