
Ravindra Jadeja: हार के बाद टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होना है. इसी बीच भारतीय टीम के लिए ऐसी खबर आई है, जो उसकी टेंशन बढ़ा सकता है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है .
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 190 रनों की लीड मिल गई थी. मगर उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. भारतीय टीम ने अपने घर पर 100 या उससे ज्यादा की लीड हासिल करने के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच गंवाया है.
रन लेने के दौरान इंजर्ड हुए जडेजा
अब रोहित ब्रिगेड 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होने वाले टेस्ट के जरिए वापसी करना चाहेगी. हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के लिए ऐसी खबर आई है, जो उसकी टेंशन बढ़ा सकता है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. जडेजा यदि नहीं खेलते हैं तो यह बहुत बड़ा झटका होगा. ऐसी स्थिति में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 मं शामिल किया जा सकता है.
जडेजा को हैदराबाद टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. तब जडेजा तेजी से रन लेने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह क्रीज में नहीं पहुंच पाए और उन्हें बेन स्टोक्स ने रन आउट कर दिया था. रन आउट होने के बाद वह पैर की मांसपेशियों को सहलाते दिखे थे. जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने भारत की पहली पारी में 87 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने मैच में कुल पांच विकेट भी चटकाए.
हेड कोच द्रविड़ ने कही ये बात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












