
Ravichandran Ashwin: 'मांकड़िग' को लेकर एडम जाम्पा के सपोर्ट में उतरे आर. अश्विन, ऑस्ट्रेलियाई कोच पर किया पलटवार
AajTak
क्रिकेट जगत में 'मांकड़िंग' को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में बिग बैश लीग के दौरान एडम जाम्पा ने विपक्षी बल्लेबाज को इस तरीके से आउट करने का प्रयास किया था. अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पूरे मामले में एडम जाम्पा का सपोर्ट किया है. अश्विन ने इस दौरान जाम्पा की मेलबर्न स्टार्स टीम के कोच डेविड हसी को आड़े हाथ लिया.
'मांकड़िंग' को लेकर क्रिकेट जगत में एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है. मौजूदा बिग बैश लीग के एक मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम जाम्पा ने मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को नॉन स्ट्राइकर्स छोर पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने का प्रयास किया था. हालांकि अंपायर ने टॉम रोजर्स को आउट नहीं दिया क्योंकि जाम्पा ने अपना एक्शन पूरा करने के बाद 'मांकड़िंग' अटेम्प किया था.
'मांकड़िंग' खेल भावना के खिलाफ नहीं
देखा जाए तो मांकड़िंग करना खेल भावना के खिलाफ नहीं है. आईसीसी ने पिछले साल मांकड़िग को लॉ 41.16 (अनुचित) खेल से रन-आउट नियम (38) में शिफ्ट कर दिया था. कई लोगों का मानना है कि ये खेल की भावना के खिलाफ है. अब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पूरे मामले में एडम जाम्पा का सपोर्ट किया है. साथ ही उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी की भी खिंचाई की. हसी ने कहा था कि यदि बल्लेबाज को 'मांकड़िंग' आउट दे दिया गया होता, तो वे बल्लेबाज के खिलाफ अपील वापस ले लेते.
Adam Zampa's attempt at a run out was deemed by the Third Umpire as not out 👀#BBL12 pic.twitter.com/cvhlLBwig5
अंडरटेकर से की जाम्पा की तुलना
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं इस विषय पर बात करते या लिखते-लिखते थक गया हूं. हर बार जब यह घटना होती है, तो कुछ प्रचारक होते हैं जो अंदर आ जाते हैं और उपदेश देना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस पूरे वाकये में मुझे जो सबसे अच्छी चीज पसंद आई वो है नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने के बाद एडम जाम्पा का घूरना. यह वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन में अंडरटेकर के घूरने जैसा था. उन्होंने बल्लेबाज को एक शब्द भी नहीं कहा. बल्लेबाज भी बिना जाने चुपचाप खड़ा रहा कि वह आउट है या नहीं.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












