
Rahul Dravid Team India: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम एक भी बड़ी कामयाबी नहीं, फिर कैसे मिला एक्सटेंशन?
AajTak
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है. 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा. फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और क्रिकेट वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में भी यही स्थिति रही.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लेकर जारी सस्पेंस समाप्त हो चुका है. द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट विस्तार किया. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की अवधि कितनी होगी, इस बारे में BCCI ने फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. वैसे इस बात की संभावना है कि द्रविड़ को फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए जिम्मेदारी मिली है. उस टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन के आधार पर बतौर कोच उनका भविष्य तय होगा. पिछले कार्यकाल में बतौर कोच करीब 10 करोड़ रुपये सालाना मिल रहे थे.
द्रविड़ नहीं जिता पाए हैं ICC खिताब
टी20 विश्व कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. तब से भारत ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है. द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखा. इसके अलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को भी भारत ने अपने घरेलू मैदान पर हराया.
NEWS 🚨 -BCCI announces extension of contracts for Head Coach and Support Staff, Team India (Senior Men) More details here - https://t.co/rtLoyCIEmi #TeamIndia
हालांकि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीता पाई, जो चिंतनीय बात है. 2022 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. फिर इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. हाल में समाप्त हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी कहानी कुछ ऐसी ही थी. लगातार 10 मैच जीतकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं हो पाई.
... तो द्रविड़ को फिर क्यों मिला चांस?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











