
Rahul Dravid, Paris Olympics 2024: 'मैंने ड्रेसिंग रूम में...', ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर राहुल द्रविड़ का बयान VIRAL
AajTak
क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. द्रविड़ इस संबंध में 'ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी में हैं.
Rahul Dravid on cricket's Olympic debut at LA 2028: क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के धुर समर्थक रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेटर इन खेलों का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ में प्रतिस्पर्धा करने को लेकर ‘ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत’ सुनी है.
2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में होगा क्रिकेट
क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है. द्रविड़ इस संबंध में 'ओलंपिक में क्रिकेट: एक नए युग की शुरुआत’ विषय पर पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए फ्रांस की राजधानी में हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान और कोच द्रविड़ ने कहा,‘मैंने इस संबंध में ड्रेसिंग रूम में गंभीर बातचीत सुनी है. लोग 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के साथ 2028 के ओलंपिक खेलों के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. मैंने उन्हें यह कहते सुना है कि 2028 में ओलंपिक है.’
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेटर भी स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं, पोडियम पर खड़े होना चाहते हैं, और खेल गांव, एक बड़े खेल आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, और इतने सारे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करना चाहते हैं.’
द्रविड़ ने कहा,‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब अगला ओलंपिक करीब होगा तो क्रिकेटर इसके लिए तैयारी कर रहे होंगे. वे इसे गंभीरता से लेंगे और खिलाड़ी वहां पहुंचने के लिए जी-जान से मेहनत करेंगे.’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












