
PSL 2022: वसीम अकरम समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव हुए
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कराची किंग्स टीम के हेड वसीम अकरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वसीम अकरम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
पाकिस्तान में इसी हफ्ते से पाकिस्तान सुपर लीग- 2022 का आगाज होने जा रहा है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इसमें कोरोना ने अड़ंगा लगा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कराची किंग्स टीम के हेड वसीम अकरम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वसीम अकरम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चिंता की बात ये है कि कराची किंग्स का मैच 27 जनवरी को ही होना है. ऐसे में PSL जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम को झटका लगा है. वसीम अकरम हाल ही में ओमान से वापस लौटे थे, जहां पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेली जा रही है. वसीम अकरम को वहां से वापसी के बाद ही गले में तकलीफ हो रही थी, जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव पाए गए.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












