
PAK vs AUS: पढ़ें कराची में हुए PAK-AUS टेस्ट का पूरा रोमांच, दोनों टीमों ने गंवाया जीत का मौका?
AajTak
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. पाकिस्तान ने पांचवें दिन अपनी पारी लक्ष्य से मात्र 63 रन दूर पर खत्म की.
कराची में खेले गए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan Vs Australia) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले का अंत काफी रोमांचक अंदाज में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में पाकिस्तान को 506 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट खोकर 443 रन बनाए. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर काफी हावी लग रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने इमाम उल हक और अजहर अली का विकेट लेकर जीत की तरफ कदम बढ़ा लिए थे.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने पहले दो विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 192 रन बना लिए थे. अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान (Pakistan) के पास दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे. आखिरी दिन एक बेजान पिच पर पाकिस्तान को 314 रन बनाने थे.
दोनों टीमों ने गंवाया जीत का मौका
इस वक्त तक दोनों टीमों के पास मुकाबले को अपने नाम करने का एक बेहतरीन मौका था. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास सीरीज में 1-0 से आगे बढ़ने का मौका था. लेकिन अंतिम दिन दोनों टीमों ने की गलतियों की वजह से एक और मुकाबला ड्रॉ पर ही खत्म हुआ. पाकिस्तान ओपनर अब्दुल्ला शफीक के नर्वस नाइन्टीज में आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज भी नर्वसनेस का शिकार हो गए, फवाद आलम से लेकर लंबे समय तक विकेट में टिके रहे बाबर भी शफीक के आउट होने के बाद और रक्षात्मक हो गए.
पाकिस्तान को 10 ओवर बाद एक और झटका लगा, फवाद आलम का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान ने जीत की पूरी उम्मीद को अलविदा कह दिया था. हालांकि अंत में पाकिस्तान लक्ष्य से सिर्फ 63 रन दूर था.
पांचवें दिन अब्दुल्ला शफीक के विकेट के बाद पाकिस्तान की अपनाई रणनीति ने पाकिस्तान को कराची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने से रोक दिया. हालांकि पाकिस्तान ने बाबर और रिजवान की साझेदारी के बीच एक बार फिर से कोशिश की थी लेकिन बाबर के आउट होते ही पाक ने फिर से अपना गियर बदल लिया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











