
KKR vs DC, IPL 2024 Match analysis: पहले ही ओवर में कुटवाए 23 रन, फिर टपकाया फिल सॉल्ट का हलुआ कैच... ऐसे निकला कोलकाता के सामने दिल्ली का दम
AajTak
IPL 2024 KKR vs DC: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का मैच नंबर 47 कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की छठी जीत हासिल की. कोलकाता ने दिल्ली को मुकाबले में कैसे चित किया, ये आपको बताते हैं....
IPL 2024 KKR vs DC IPL Match Analysis: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 47 ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस आईपीएल सीजन में जीत का 'छक्का' लगाया, यानी छठी जीत.
लेकिन कोलकाता के लिए जीत की इबारत रनचेज के दौरान पहले ही ओवर में तय हो गई थी, जब फिल साल्ट और सुनील नरेन ने दिल्ली के लिजार्ड विलियम्स की जमकर धुनाई की और मिलकर 23 रन कूट दिए.
रही सही कसर साउथ अफ्रीकी लिजार्ड ने कोलकाता की बल्लेबाजी की पारी के दूसरे ओवर में पूरा कर डाली. दरअसल, यह ओवर खलील अहमद करवा रहे थे, उनके ओवर की पहली ही गेंद पर लिजार्ड ने उनका एकदम 'हलुआ' कैच छोड़ दिया. यानी कुल मिलाकर यहीं से दिल्ली की गाड़ी पूरी तरह से पटरी से उतर गई. कुल मिलाकर लिजार्ड विलियम्स अपनी टीम की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए.
लगातार 2 मैच जीतकर कोलकाता पहुंची ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को कोलकता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मैच में हराया. कोलकाता 7 विकेट से यह मैच अपने नाम करने में सफल रही. पहले खेलते हुए दिल्ली की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. उसने किसी तरह गिरते-पड़ते 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए.यह भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: कोलकाता पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज, जानें बाकी टीमों का हाल
वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा एक छक्का शामिल था. अभिषेक पोरेल ने 18 और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए. केकेआर के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो विकेट झटके.
What a way to wrap up a solid all-round show 💥 A commanding performance by Kolkata Knight Riders at home 💜 And that win helps them consolidate their position in the points table 🤝 Scorecard ▶️ https://t.co/eTZRkma6UM#TATAIPL | #KKRvDC | @KKRiders pic.twitter.com/FFBYyylTKU

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












