
Ishan Kishan Team India: ईशान किशन के लिए फिर खुले टीम इंडिया के दरवाजे... इस सीरीज में वापसी तय! शुभमन गिल पर भी बड़ा अपडेट
AajTak
ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिए जाने की संभावना है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी किस्मत बदल सकती है. ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और टी20 मैच खेलने जा रही है. पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा टेस्ट मैच होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज होगी. पहला टी20 6 अक्टूबर, दूसरा टी20 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये प्लेयर्स करेंगे आराम... ईशान की होगी वापसी!
अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 सीरीज में कुछ को आराम दिया जाएंगा, ताकि वे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह तरोताजा रह सकें. ऐसे में उप-कप्तान शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है. गिल के अलावा तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज के लिए आराम दिए जाने की संभावना है.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऋषभ पंत को टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी किस्मत बदल सकती है. ईशान काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान मानसिक थकान का हवाला देते हुए पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने भी रुचि नहीं दिखाई थी. इसके बाद उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी छुट्टी हो गई थी.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट छिना, टीम से बाहर हुए... सरप्राइज एंट्री के बाद ईशान ने जड़ा शतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












