
IPL Media Rights: किसके हाथ आएंगे IPL के मीडिया राइट्स? 4 कंपनियों में टक्कर-हज़ारों करोड़ दांव पर
AajTak
आईपीएल मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को हज़ारों करोड़ की कमाई होनी है. जल्द ही आने वाले सर्कल के लिए इसका ऐलान कर दिया जाएगा. अंतिम मोड़ पर अब चार कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर है.
मीडिया राइट्स को लेकर मची हलचल की है. 12 जून को मीडिया राइट्स के विनर का ऐलान किया जा सकता है, बीसीसीआई को इससे हज़ारों करोड़ की कमाई की उम्मीद है. इस रेस में अब सिर्फ चार ही कंपनियां बची हैं, जिनके बीच ये लड़ाई चल रही है.
आईपीएल मीडिया राइट्स को लेकर ताज़ा अपडेट्स क्या हैं, उसपर एक नज़र डालिए...
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने 2023 से 2027 के लिए मीडिया राइट्स के टेंडर निकाले हैं. अभी तक मीडिया राइट्स स्टार-डिज्नी के पास हैं. लेकिन अब नए सिरे से चीज़ें तय हो रही हैं. इस बार जो कंपनियां रेस में थीं, उनमें रिलायंस, अमेज़न, स्टार-डिज्नी, सोनी और ज़ी शामिल रहीं.
हालांकि, बीते दिन ही अमेज़न ने खुद को इस रेस से पीछे कर लिया है. ऐसे में अब चार कंपनियों में ही जंग बची है जिसमें रिलायंस, स्टार-डिज्नी, सोनी और ज़ी शामिल हैं. ऐसे में उम्मीद लग रही है कि टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए इन्हीं कंपनियों में पैसों की बारिश करने की होड़ लगेगी.
चार अलग-अलग पैकेज में टेंडर
दरअसल, इस बार का मीडिया राइट्स ऑक्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए अलग-अलग टेंडर निकाले गए हैं. इस बार चार अलग-अलग कैटेगरी के टेंडर निकले हैं, जिनमें टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स, ओवरसीज़ राइट्स, प्लेऑफ के मैच के राइट्स शामिल हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












