
IPL 2024 Schedule: 10 शहर, 17 दिन, 21 मैच... आईपीएल 2024 शेड्यूल में इस बार क्या है स्पेशल, जानिए सब कुछ
AajTak
बीसीसीआई ने IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार आईपीएल का आगाज 22 मार्च को चेन्नई में होगा. टूर्नामेंट का उद्घघाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा.
IPL 2024 Schdule in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. कुल 17 दिनों की अवधि के दौरान 21 मैच होंगे. ये 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को रात आठ बजे से होगा.
KKR के सबसे कम मैच, दिल्ली में कोई मैच नहीं
यह उद्घाटन मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जारी शेड्यूल के मुताबिक क्रिकेट फैन्स को इन 17 दिनों के दौरान कुल चार डबल हेडर देखने को मिलेंगे. डबल हेडर मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. शाम के मुकाबले 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे.
शुरुआती 17 दिनों के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम सबसे ज्यादा 5-5 मैच खेलेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ तीन मैचों में भाग लेगी.
इस शेड्यूल की खास बात यह है कि ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग (विशाखापत्तनम)में ही खेलेगी. वहीं बाकी टीमों के घरेलू मैच उनके होम ग्राउंड्स पर होने वाले हैं. शायद लोकसभा चुनाव के चलते दिल्ली में मुकाबले नहीं रखे गए हैं.
आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












