
IPL 2024, RR Vs SRH Qualifier 2 Analysis: हैदराबाद के स्पिनर्स ने राजस्थान के होश उड़ाए, 9 ओवर में पलटा मैच, मेवात के शाहबाज अहमद का कमाल, अभिषेक शर्मा ने गेंद से जमाया रंग
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) का किला तहस-तहस कर दिया. इस मैच को SRH ने 36 रनों से अपने नाम किया. 24 मई को हुए इस मुकाबले में हैदराबाद के स्पिनर्स ने असली खेला किया, कैसे? तो वह आपको बताते हैं.
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals IPL 2024 Qualifier 2: सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्पिनर्स ने केवल 9 ओवर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के होश उड़ा दिए. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालिफायर 2 (IPL 2024, Qualifier 2) मुकाबले में SRH ने 36 रनों से जीता. इस तरह उसे अब अब 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से फाइनल खेलने का टिकट मिल गया है.
SRH की जीत के असली हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और अभिषेक शर्मा रहे. यहां ध्यान रहे अभिषेक ने इस बार बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से रंग जमाया. कुल मिलकार हैदराबाद के स्पिनर्स ने 9 ओवर किए, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट बने.
Plenty to cheer & celebrate for the @SunRisers 🥳 An impressive team performance to seal a place in the all important #Final 🧡 Scorecard ▶️ https://t.co/Oulcd2FuJZ… #TATAIPL | #Qualifier2 | #SRHvRR | #TheFinalCall pic.twitter.com/nG0tuVfA22
सनराइजर्स हैदराबाद के लिहाज से एक तरह से क्वालिफायर-2 मैच लो स्कोरिंग ही रहा. उसने पहले खेलते हुए 175/9 का स्कोर खड़ा किया. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 50 रन तो राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए. आवेश खान को दो सफलताएं मिलीं.
हैदराबाद के लिए यह स्कोर कम ही थी, क्योंकि जो कुछ उन्होंने इस आईपीएल में किया है वह किसी से छिपा नहीं है. ऐसे में जब संजू सैमसन ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा तो उनका फैसला चौंकाने वाला लगा, हालांकि 175 के स्कोर पर रोककर संजू सैमसन ने राहत की सांस जरूर ली.
राजस्थान टीम ने जब स्कोर को चेज करना शुरू किया तो एक समय वह एक विकेट पर 65 रन बना चुकी थी. लेकिन यहीं से SRH के बाएं हाथ के स्पिनर्स शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा का खेला शुरू हुआ. शाहबाज ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन को आउट किया. वहीं अभिषेक ने संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर के विकेट लिए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












