
IPL 2024, RCB vs KKR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी
AajTak
IPL Live Score, RCB vs KKR: आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है. इस मैच से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
IPL Live Score, RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर केकेआर की जिम्मेदारी है. दोनों टीमों का यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शुरुआती मैच में जीत हासिल की थी. वहीं आरसीबी ने सीएसके के हाथों पहला मैच गंवाने के बाद पंजाब किंग्स पर शानदार जीत दर्ज की. देखा जाए तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरीसीबी ने 14 और केकेआर ने 18 मैचों में जीत हासिल की है. आरसीबी ने 2015 के बाद से केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हराया है. ऐसे में आरसीबी का लक्ष्य इस सूखे को खत्म करने पर है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ/रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












