
IPL 2024 MI Vs RCB Playing 11: विराट कोहली पर हमेशा भारी रहे रोहित शर्मा... कल ये हो सकती है मुंबई-बेंगलुरु की प्लेइंग-11
AajTak
IPL 2024 में कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 20 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है.
IPL 2024 MI Vs RCB Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कल मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने अपने पिछले 3 मैच हारे हैं. उसने अब तक 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने भी 4 में से सिर्फ एक मैच जीता है. ऐसे में यह मैच जीतकर दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेंगी.
RCB पर हमेशा भारी रही है मुंबई इंडियंस
वैसे विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 20 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं.
मुंबई Vs बेंगलुरु हेड-टु-हेड
कुल मैच: 34 मुंबई जीता: 20 बेंगलुरु जीता: 14

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.












