
IPL 2023 RCB vs KKR Playing 11: पहली जीत की तलाश में कोलकाता, क्या होगी RCB-KKR की प्लेइंग-11?
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टक्कर होगी. मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता टीम को इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है.
IPL 2023 RCB vs KKR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के 9वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. ईडन गार्डन्स में यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. केकेआर ने अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति से 7 रनो से हार से की और इसके बाद उसे दो और झटके सहने पड़े.
पहला बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पारिवारिक कारणों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण टूर्नामेंट से हट गए, जबकि इसके अगले दिन नियमित कप्तान और मुख्य बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए क्योंकि उन्हें पीठ की अपनी चोट का ऑपरेशन करवाना है.
मजबूत प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे नीतीश
नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता टीम को इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है. ऐसे में वो अब बेंगलुरु के खिलाफ मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकते हैं. दूसरी ओर बेंगलुरु टीम भी अपना दूसरा मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
केकेआर ने नीतीश राणा को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया था. उसे अपने नियमित कप्तान की दूसरे चरण में वापसी की उम्मीद थी, लेकिन अब जबकि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तब चंद्रकांत पंडित की कोचिंग वाली टीम नेतृत्व के संकट से भी जूझ रही है. राणा को दिल्ली की तरफ से सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है और उनके सामने अब अपनी टीम को घरेलू मैदान पर वापसी दिलाने की बड़ी चुनौती है.
मैच में ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











