
IPL 2022 MS Dhoni: मिशन IPL की तैयारी में जुटे धोनी, नेट्स पर बहाया जमकर पसीना
AajTak
आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को होने वाला है. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना करेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2022 सीजन बस कुछ ही दिन दूर है और सभी टीमों ने 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है. इस साल का टूर्नामेंट काफी शानदार रहने जा रहा है क्योंकि अबकी बार आठ की बजाय दस टीमें भाग लेने जा रही हैं.
नए सीजन से पहले गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी भारतीय राज्य गुजरात के सूरत शहर में एकत्रित हुए हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में कप्तान एमएस धोनी अपनी तैयारों को पुख्ता करने के लि टीम में शामिल हो गए. सीएसके का लक्ष्य अपना पांचवां खिताब जीत मुंबई इंडियंस की बराबरी करने का है.
एमएस धोनी ने सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में टीम के साथ सोमवार को जमकर प्रैक्टिस की. धोनी को नेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाजों को लंबे-लंबे शॉट्स लगाते हुए देखा गया. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल हैंडल से इसका वीडियो भी जारी किया गया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












