
IPL से शुरू हो चुकी है बोल्ट-रोहित में 'जंग', अब WTC फाइनल में क्या होगा?
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का सबों को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले का सबों को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले में कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है. इस जंग की शुरुआत आईपीएल 2021 के दौरान ही हो चुकी थी. जब मुंबई इंडियंस (MI) के नेट्स पर बोल्ट ने रोहित शर्मा को स्लेज किया था. न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इस बात का खुलासा किया है. बॉन्ड ने स्टार स्पोर्ट्स की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'आईपीएल सीजन ट्रेंट बोल्ट दौड़ते थे और गेंद को पैड पर मारते थे. बोल्ट रोहित से कहते थे कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी यही होने वाला है. सच में उस वक्त वहां जो हो रहा था वह बहुत ही शानदार था. उन्हें पता था कि वे कुछ महीनों बाद एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगे.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












