
India vs SA, Mohammed Shami : शमी ने जमाया विकेटों का दोहरा शतक, रिकॉर्ड गेंदों में बनाया ये कीर्तिमान
AajTak
शमी ने 5 विकेट हासिल कर टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बने.
India vs SA, Mohammed Shami : सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय मध्यक्रम की नाकामी के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हुए नजर आए, शमी ने 5 विकेट हासिल कर टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. Milestone Alert 🚨 - 200 Test wickets for @MdShami11 👏👏#SAvIND pic.twitter.com/YXyZlNRkQ1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












