
India vs Pakistan: 'वर्ल्ड कप में भारत से मैच का बहिष्कार हो...', जय शाह के बयान पर भड़क गया PAK दिग्गज
AajTak
टीम इंडिया को इसी हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. मगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान और पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने इसको लेकर बयान दिया है. जय शाह के बयान से नाराज कामरान ने कहा कि पाकिस्तान टीम को भारत से कोई भी मैच नहीं खेला चाहिए...
India vs Pakistan: क्रिकेट फैन्स को इसी हफ्ते होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. मगर इसी बीच एक दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाने वाले जय शाह के बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी टीम से कहा है कि भारत के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए.
दरअसल, अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप होना है, जिसमें भारतीय टीम को भी खेलना है. मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इस बयान पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और सईद अनवर समेत कईयों का बयान सामने आया है.
क्लिक करें: 'यदि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीतती है, तो...' सुनील गावस्कर ने लगाई लताड़
अब इसी मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनुस खान और पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने भी बयान दिया है. युनूस खान ने पाकिस्तानी चैनल के प्रोग्राम में कहा, 'जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था. मैं पीसीबी से इस मामले में कड़ा रुख अपनाने की अपील करूंगा. जैसा कि हमने पहले भी किया है (जब न्यूजीलैंड ने 11 घंटे पहले ही पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था) और आपने देखा कि फिर बाद में उन्हीं टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था.'
उन्होंने कहा, 'अगर वे (बीसीसीआई) अपने फैसले पर अडिग रहते हैं, तो हमें भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. यदि भारतीय टीम एशिया कप में नहीं खेलती है, तो हमें भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर नहीं जाना चाहिए. और ना ही एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए तैयार रहना चाहिए.'
पाकिस्तान को भारत से कहीं भी कोई मैच नहीं खेलना चाहिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











