
India Playing 11 vs South Africa: दिल्ली में मौसम की आंख-मिचौली, क्या होगी भारत-अफ्रीका की प्लेइंग-11
AajTak
दिल्ली में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. पिछला मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था. भारतीय टीम में तीन खिलाड़ी अब भी डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से एक प्लेयर को आज मौका मिलने की पूरी उम्मीद है...
India Playing 11 vs South Africa: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. पिछला मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम, जबकि अफ्रीकी टीम में ज्यादा नजर आ रही है. मंगलवार सुबह दिल्ली में धूप निकली है, जबकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी. धूप निकलने मैच के लिए अच्छे संकेत हैं. यदि धूप बनी रही, तो मैच होने के पूरे चांस हैं, लेकिन Accuweather के मुताबिक बीच में बारिश होने की आशंका है.
निर्णायक मैच में बदलाव के मूड में नहीं धवन
तीसरे वनडे में डेब्यू के लिए राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार और मुकेश कुमार अभी लाइन में हैं. इस निर्णायक मुकाबले में मुकेश को मौका मिलने की उम्मीद है. राहुल और रजत को इंतजार करना पड़ सकता है. वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने पिछला मैच शानदार अंदाज में जीता था. ऐसे में यह दूसरे निर्णायक मुकाबले में कप्तान शिखर धवन कोई बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे.
दिल्ली में मंगलवार को मौसम का पूर्वानुमान
क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, शाहबाज अहमद/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












