
IND Vs SL: आकाश चोपड़ा का टीम इंडिया के दो प्लेयर्स पर निशाना, ‘मौका बर्बाद कर दिया’
AajTak
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दो युवा प्लेयर्स पर सवाल खड़े किए हैं. आकाश चोपड़ा का कहना है कि जब मौका मिला, तब वह उसका फायदा नहीं उठा पाए.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया और एक नया रिकॉर्ड बनाया. कई प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन करके भविष्य के लिए अपनी पक्की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा को जो मौका मिला, वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि वेंकटेश अय्यर को इस सीरीज में ऊपर भेजा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी पारी को पूरी तरह बिगाड़ दिया, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि बार-बार बहुत चांस नहीं मिलेंगे. जब भी आपको मौका मिले, आपको उसका फायदा उठाना ही होगा. आपने एक गलती की तो उसके बाद आप लंबे वक्त तक पछताओगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












