
IND vs PAK Asia Cup: मैदान के बाहर भी होगी भारत-पाकिस्तान की जंग, कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे ये दिग्गज
AajTak
एशिया कप के लिए कमेंटेटर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं. 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
एशिया कप 2022 पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में इस महीने की 27 तारीख से इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. भारत और पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में दो-दो हाथ करने वाली है ऐसे में इसे लेकर हर कोई उत्साहित है. अब टीवी पर एशिया कप का आनंद लेने जा रहे फैन्स के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है.
दरअसल में इस एशिया कप के लिए कमेंटेटर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं. यानी कि मैदान पर तो भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जंग लड़ते नजर आएंगे. वहीं कमेंट्री बॉक्स में दोनों देशों के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जद्दोजहद देखने को मिल सकता है.
एशिया कप के लिए हिंदी कमेंटेटर्स: संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, जतिन सप्रू, संजय बांगड़, दीप दासगुप्ता और इरफान पठान.
एशिया कप के लिए इंग्लिश कमेंटेटर्स: रवि शास्त्री, इरफान पठान, गौतम गंभीर, रसेल अर्नाल्ड, दीप दासगुप्ता, स्कॉट स्टायरिस, संजय मांजरेकर, वसीम अकरम, वकार यूनुस, अतहर अली खान.
छह टीमें लेने जा रहीं हिस्सा
एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











