
IND vs NZ T20 Series: टी20 सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, आयरिश प्लेयर को छोड़ देंगे पीछे
AajTak
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस टी20 सीरीज में भारतीय तेज भुवनेश्वर कुमार पर सबकी निगाहें रहेंगी. भुवनेश्वर कुमार चार विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुए टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था.
टी20 वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर भारतीय टीम अब मिशन न्यूजीलैंड में जुट गई है. दोनों देशों के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए रोहित समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को टी20 और शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर फैन्स की निगाहें होंगी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यदि भुवी इस सीरीज में चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में भुवनेश्वर आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को पीछा छोड़ देंगे.
क्लिक करें- टीवी पर नहीं आएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच? जानें सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी
जोशुआ लिटिल ने इस साल कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.58 की इकेनॉमी रेट से 39 विकेट लिए हैं. वहीं भुवनेश्वर ने इस साल 30 मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं. जोशुआ लिटिल के लिए टी20 वर्ल्ड कप काफी शानदार रहा था जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
भुवनेश्वर कुमार भारत के सफलतम गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर ने छह मैचों में चार विकेट लिए थे. भले ही भुवनेश्वर ज्यादा विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन वह 6.16 की इकोनॉमी रेट के साथ अपनी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे. भुवनेश्वर टी20 इंटरनेशन में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से 11 विकेट दूर है. भुवी पहले से ही टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












