
Ind vs NZ 1st T20: 'हमने काफी खराब...', न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में हार के बाद छलका हार्दिक पंड्या का दर्द
AajTak
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड केे खिलाफ रांची टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के चलते टीम इंडिया टी20 सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या का भी बयान सामने आया है. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग खराब रही.
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टी20 मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना पड़ा. भारतीय टीम को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन 20 ओवर्स खेलकर भी 'मेन इन ब्लू' टारगेट तक नहीं पहुंच पाई. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी (रविवार) को लखनऊ में खेला जाएगा.
भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी अपनी बात रखी. हार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी टीम की बॉलिंग खराब रही और न्यूजीलैंड ने कुछ ज्यादा रन बना दिए. हार्दिक का मानना था कि विकेट भी स्पिनर्स के मददगार थी और गेंद काफी स्पिन हो रही थी. भारतीय कप्तान ने ऑलराउंड खेल दिखाने वाले वॉशिंगटन सुंदर की भी जमकर तारीफ की.
क्लिक करें- अर्शदीप का लास्ट ओवर, टॉप ऑर्डर फ्लॉप, पहले टी20 में ऐसे हारी टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी और दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन, न्यूजीलैंड ने इस विकेट पर बेहतर क्रिकेट खेला और इसलिए नतीजा ऐसा ही निकला. असल में नई गेंद पुरानी से ज्यादा टर्न ले रही थी और जिस तरह से स्पिन हुई और उछली, उसने हमें हैरत में डाल दिया. किसी तरह हमने मैच में वापसी करने में सफलता हासिल की. जबतक मैं और सूर्या बल्लेबाजी कर रहे थे, हम खेल में बने हुए थे.'
यह मैच न्यूजीलैंड बनाम वॉशिंगटन था: हार्दिक
हार्दिक ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रनों का था. हमने काफी खराब गेंदबाजी की और 20-25 रन ज्यादा दे दिए. यह एक युवा ग्रुप है और हम इस इससे सीखेंगे. सुंदर ने जिस तरह से गेंदबाजी की, बल्लेबाजीऔर फील्डिंग किया, इससे ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम वॉशिंगटन था. हमें किसी ऐसे शख्स की जरूरत थी जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है. अगर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ऐसे ही खेलते हैं तो भारतीय टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












