
IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में रोहित-शुभमन की चली आंधी, अंग्रेज गेंदबाज हुए बेदम... बने कई रिकॉर्ड्स
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली हैं. रोहित ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया है. वहीं शुभमन के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक रहा.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (8 मार्च) भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाए हैं.
रोहित ने गेल को इस मामले में पछाड़ा
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया. वहीं शुभमन गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा. रोहित का शतक 154 गेंदों पर आया. रोहित के बाद शुभमन गिल ने भी 137 गेंदों पर शतक पूरा किया. खास बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ियों का मौजूदा टेस्ट सीरीज में ये दूसरा शतक भी रहा. रोहित 103 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए. वहीं शुभमन गिल 110 रनों के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने. गिल ने 150 गेंदों की पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि रोहित ने 162 गेंदों की पारी में 13 चौके और तीन छक्के जड़े.
Of hundreds and celebrations! 👏 🙌 Rohit Sharma 🤝 Shubman Gill Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yTZQ4dAoEe
देखा जाए तो रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का यह 48वां शतक रहा. इनमें से 43 शतक रोहित ने बतौर ओपनर लगाए हैं. रोहित अब बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पछाड़ दिया, जिन्होंने बतौर ओपनर 42 शतक जड़े थे.
रोहित ने द्रविड़-गावस्कर-सचिन की भी बराबरी की

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











