
Ind Vs Eng: भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, बर्मिंघम में छाए बादल, रविचंद्रन अश्विन ने दिया सबूत
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन दोनों टीमें जीत के लिए पुश करेंगी, लेकिन खेल शुरू होने से पहले मौसम का रुख बदल रहा है.
एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन पर हर किसी की नज़रें हैं. टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 119 रनों की ज़रूरत है, जबकि टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 7 विकेट झटकने हैं. भारत के लिए ऐसा करना मुश्किल है, ऐसे में फैन्स के लिए एक खुशखबरी भी आई है. बर्मिंघम में मैच शुरू होने से पहले बादल छाए हुए हैं. टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर होटल से स्टोरी शेयर की है. अश्विन ने दिखाया है कि बर्मिंघम में अभी ओवरकास्ट कंडीशन हैं और घने बादल छाए हुए हैं. इंग्लैंड के हिसाब से सुबह 11 बजे मैच की शुरुआत होनी है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया के लिए फायदेमंद ही होगा.
अगर बर्मिंघम की वेदर रिपोर्ट देखें, तो एजबेस्टन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश होने का अनुमान नहीं है. हालांकि यहां काफी ठंड रह सकती है और तापमान 15-16 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. लेकिन इंग्लैंड के मौसम का कुछ भरोसा नहीं होता है, क्योंकि यहां तुरतं ही सबकुछ बदल जाता है. कभी धूप, कभी अंधेरे जैसा मौसम तो कभी बारिश. आपको बता दें कि भारत ने यहां पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर खत्म हुई थी. टीम इंडिया को पहली पारी में 132 की लीड मिली, उसके बाद टीम इंडिया ने 245 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 378 का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड को दूसरी पारी जबरदस्त शुरुआत मिली, टीम इंडिया ने सिर्फ 2 रन के भीतर तीन विकेट झटक कुछ वापसी भी की. लेकिन उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 150 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया के पूरे गेम को ही बिगाड़ दिया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











