
IND Vs BAN Asia Cup 2023: शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया
AajTak
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल की शतकीय पारी बेकार गई. भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा.
एशिया कप 2023 में सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का टारगेट दिया था. इस टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 259 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम की ओर से ओपनर शुभमन गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह पांचवां शतक रहा. गिल के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. इसका खामियाजा भारतीय टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल (42 रन) ने जरूर कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन 49वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने उनकी पारी का अंत कर दिया.
#TeamIndia put up a solid fight as the things went right down to the wire but it was Bangladesh who won the match. Scorecard ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/qy6Z4fbmiC
मुकाबले के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. तंजीद हसन शाकिब की पहली तीन गेंदों पर शमी कोई रन नहीं बना पाए. वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया. अब दो गेंदों पर आठ रन बनाने थे. यहां से शमी दो बड़े शॉट्स लगाकर मैच को भारतीय टीम के पक्ष में झुका सकते थे, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर तंजीद हसन के थ्रो पर रनआउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए. वहीं तंजीम हसन शाकिब और महेदी हसन को दो-दो विकेट मिला.
आपको बता दें कि इस मुकाबले के नतीजे का कोई खास मायने नहीं था. भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था, जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा. वहीं बांग्लादेशी टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी थी. इसके चलते ही भारत ने विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को रेस्ट दिया था.
भारत के ऐसे गिरे विकेट्स:

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







