
IND vs AUS Day Night Test: पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लों में लग जाती है जंग... ऑस्ट्रेलिया के शतकवीरों से रहें सावधान
AajTak
Day Night Test Century Record & Stats: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं.
IND vs AUS Day Night Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं. इस कंगारू टीम में ज्यादातर पिंक बॉल टेस्ट के शतकवीर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
भारत की ओर से सिर्फ एक ही शतक लग सका
दरअसल, इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कुल 27 शतक लगे हैं. इसमें भारत की ओर से सिर्फ 1 ही शतक लग सका है. यह एकमात्र सेंचुरी विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाई थी. कोलकाता में हुए उस टेस्ट में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.
जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 11 शतक लग चुके हैं. कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में कुल 28 फिफ्टी जमाई हैं. भारत से आगे पाकिस्तान है, जिसके बल्लेबाजों ने 4 शतक जमाए हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के प्लेयर 3-3 शतक जमा चुके. इंग्लैंड और श्रीलंका की ओर से 2-2 शतक लगे हैं.
लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











