
IND vs AUS Day Night Test: पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लों में लग जाती है जंग... ऑस्ट्रेलिया के शतकवीरों से रहें सावधान
AajTak
Day Night Test Century Record & Stats: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा. पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं.
IND vs AUS Day Night Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं. इस कंगारू टीम में ज्यादातर पिंक बॉल टेस्ट के शतकवीर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा.
भारत की ओर से सिर्फ एक ही शतक लग सका
दरअसल, इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान कुल 27 शतक लगे हैं. इसमें भारत की ओर से सिर्फ 1 ही शतक लग सका है. यह एकमात्र सेंचुरी विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाई थी. कोलकाता में हुए उस टेस्ट में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.
जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 11 शतक लग चुके हैं. कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में कुल 28 फिफ्टी जमाई हैं. भारत से आगे पाकिस्तान है, जिसके बल्लेबाजों ने 4 शतक जमाए हैं. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के प्लेयर 3-3 शतक जमा चुके. इंग्लैंड और श्रीलंका की ओर से 2-2 शतक लगे हैं.
लाबुशेन के नाम सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












