
ICC T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में लो स्कोरिंग मैच यानी जीत की गारंटी... बल्लेबाज के उलट गेंदबाज बने X फैक्टर, इनसाइड स्टोरी
AajTak
T20 World Cup Low scoring match Analysis: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार लो स्कोरिंग मैच यानी जीत की गारंटी बन रहे हैं. यानी अगर आप किसी मैच में 150 का स्कोर कर लें तो आप फाइट में आ जाते हैं. इससे क्रिकेट में भी एक अलग तरह का रोमांच लौटा है.
T20 World Cup 2024 Low Scoring Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक खूबसूरती नजर आई है, वो खूबसूरती है बराबरी के क्रिकेट की. यानी गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए बराबर मौके हों. IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की तरह यहां ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि बल्लेबाज का जहां मन हुआ उस तरफ बल्ला भांज दिया. यानी बल्लेबाज में स्क्लिस (कौशल) है तो ही वो वर्ल्ड कप में चल पाएगा.
इस बात को हाल में हुए 3 मुकाबलों से समझ सकते हैं. पहला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश तो दूसरा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से. 10 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. न्यूयॉर्क में इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के 4 बल्लेबाज महज 23 रन पर आउट हो गए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन (46) और डेविड मिलर (29) की पारी की बदौलत अफ्रीकी टीम जैसे तैसे कर 113/6 रन बना सकी.
मैच के हिसाब से देखा जाए तो बांग्लादेश के लिए 114 रनों का लक्ष्य एकदम आसान था. लेकिन बांग्लादेश की टीम भी टारगेट से 4 रन पीछे रह गई और 109/7 रन ही बना पाई.
दूसरी और इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा.
भारत ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 19 ओवर्स में 119 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर्स में 113 रन ही बना पाई. यानी इन दोनों ही मुकाबलों से एक बात तो साफ है कि गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, अगर बल्लेबाजों ने आड़े-तिरछे शॉट मारे तो उनके लिए खेलना उतना आसान नहीं रहा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












