
ICC Rankings Latest Updates: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल... रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को पछाड़ा, बाबर आजम टॉप पर कायम
AajTak
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. लेकिन रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. रोहित के 765, जबकि बाबर आजम के 824 रेटिंग अंक हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 14 अगस्त (मंगलवार) को नवीनतम रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. अब वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने अपने हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया. गिल के बाद विराट कोहली का नंबर आता है, जो चौथे पायदान पर हैं.
बाबर से ज्यादा पीछे नहीं रोहित
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. लेकिन रोहित शर्मा उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. रोहित के 765, जबकि बाबर आजम के 824 रेटिंग अंक हैं. श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित ने 157 रन बनाए थे. श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका भी उसी सीरीज में 101 रन बनाने के कारण आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. कुसल मेंडिस (पांच पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) और अविष्का फर्नांडो (20 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर) की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है.
नीदरलैंड्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ'डॉड (10 पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) और अमेरिका के मोनांक पटेल (11 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ. वनडे की गेंदबाजी रैंकिंग में अमेरिका के नोस्तुश केंजीगे (10 पायदान ऊपर 49वें स्थान पर) और श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेलालगे (17 पायदान ऊपर 59वें स्थान पर) भी छाए रहे. गेंदबाजी रैंकिंग में केशव महाराज पहले, जोश हेजलवुड दूसरे और एडम जाम्पा तीसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बावुमा को फायदा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...












